Connect with us

News

Begusarai Bus Yatra

Published

on

Brahmakumaris begusarai

कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ओर से भारतीय कृषि संस्कृति पर आधारित प्राकृतिक योग खेती का भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा जिला कृषि कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बेगुसराय के संयुक्त तत्वधान में जिले के सभी कृषक भाइयों के लिए योग एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण पन्हास के सभागार में आयोजित किया गया।
 
कार्यक्रम में माउंट आबू से आए ब्रह्माकुमारीज कृषि विभाग के उपाध्‍यक्ष राजयोगी राजू भाई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनको आबू में 100 एकड़ से भी अधिक जमीन पर यौगिक खेती के द्वार ऐसे फसल उगाए हैं जो अमतौर पर राजस्थान में उपजाए नहीं जाते हैं.  बिहार के भगवानपुर प्रखण्ड में 10 एकड़ ज़मीन लेकर ब्रह्माकुमारीज़ ऐसा ही प्रयास कर रही है।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के कृषि विभाग के मुख्य प्रशिक्षक भीनमाल की गीता दीदी ने पॉवरपॉइंट के माध्यम से बताया कि थोड़े से धन के लालच में कैसे भारत के किसान भाई रसायनिक खेती और हानिकर कीटनाशकों का प्रयोग करने को मजबूर हो रहे हैं।  ब्रह्माकुमारीज संस्था के कुछ वर्षों से विशेष राजयोगी किसान ने ऐसी जानलेवा खेती को छोड़ कर जैविक खेती के साथ-साथ योगिक खेती को अपनाया जिसका सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।
पटना से आये बीके संजय ने कार्यक्रम का उदेश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत में आदि काल के दौरान जैविक खेती ही होती है लेकिन अधिक उपज एवं रसायन उर्वरक बनाने वाली कम्पनियो के बातों में आकर किसानों ने कृतिम खेती को अपना लिया है।  ये महज 60-70 सालो की बात है.  अब पुन: हमें अपनी मौलिक व्यवस्था की ओर लौटना होगा।  इसके लिए सभी को योगिक खेती का निःशुल्क प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दिया जा रहा है।
पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि वे भी पहले किसान ही थे लेकिन इसमें एक बार हुए नुक्सान ने उन्हें किसान छोड़कर बिजनेस करने को मजबूर कर दिया।  अन्होने इस बात पर अफ़सोस किया कि अगर किसानों को उनके पैसे का फायदा मिल जाए तो वे शहर की ओर रूख करना बंद कर देंगे।  ब्रह्माकुमारीज के द्वार जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करें।
बेगुसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जैविक खेती करने वाले किसानों को उनके बैंक द्वारा 2% नीचे दर पर ऋण दिया जाएगा।  उन्हें जिला प्रशासन से अपील की गई कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाई जाए।  उन्हें कहा कि उनके बैंक में किसी भी शाखा में कोई भी ऋण प्राप्त करने के लिए पैसा नहीं देना पड़ता है, ऐसा प्रावधान उन्हें कर रखा है।
इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने भी सम्बोधित किया।  उन्हें बताया गया है कि योग के प्रभाव से तत्वो को ज्यादा उपजाउ बनाया जा सकता है, इसके काई प्रमाण मिलते हैं।  वैज्ञानिक बिना डेटा के बात नहीं करते हैं, इसलिए रिसर्च के द्वार ऐसे अनुभव को संकलित करने की जरूरत है। प्रभु श्रीराम एफपीओ की ऋचा सिंह ने सभा को बताया कि हम 450 किसानों के साथ फाजिलपुर प्रखंड में जैविक खेती के द्वारा मोटा अनाज का उत्पादन कर रही हैं।  सभी किसानों को मोटा अनाज और खाना चाहिए ताकि हम खुद स्वस्थ रह सकें समाज को स्वस्थ कर सकें I

अंत में जिला कृषि पदाधिकारी अजित कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन का धन्यवाद किया तथा किसानों से आग्रह किया कि हम जैविक खेती के साथ-साथ राजयोग सीखकर जैविक खेती भी करें। कार्यक्रम का सफल मंच संचलन ब्रह्माकुमारीज मध्य बिहार की संचालिका बीके कंचन बहन के द्वारा किया गया जबकी धन्यवाद प्रभाग की बिहार समन्वयक बीके अबिता बहन के द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम में बीके ऋषि,बी.के रंजीत .बी.के  राजीव, बीके भोला अनेक ब्रह्माकुमारी बहनो का सहयोग रहा l

Continue Reading

Brahmakumaris begusarai

ब्रह्माकुमारीज दिव्य प्रकाश भवन, लखीसराय द्वारा रक्षाबंधन महोत्सव

Published

on

By

 ब्रह्माकुमारीज दिव्य प्रकाश भवन लखीसराय के द्वारा रक्षाबंधन के पूर्व अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही भव्य  एवं अलौकिक रूप  से मनाया गया. इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में *बिहार के उपमुख्य मंत्री एवं खनन मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा,* डॉक्टर प्रवीण कुमार सिन्हा,*डॉक्टर विनीता सिन्हा जी , श्री संजय बांका जी ,गौतम कुमार वार्ड  16 पार्षद, एवं शहर के अन्य गण मन बिजनेसमैन उपस्थित हुए.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के द्वारा निरंतर मानवता के लिए प्रयास जो कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है. आज इस मौके पर उन्होंने मुझे यहां पर बुलाया इसके लिए मैं ब्रह्माकुमारीज का बहुत शुक्रगुजार हूं. साथ ही साथ उन्होंने कहा  वास्तव में बिहार आध्यात्मिक ऊर्जा का वह स्रोत है जहां से ज्ञान भक्ति और मोक्ष तीनों का त्रिवेणी के रूप में यहां से ऊर्जा मिलती है और शक्तिपीठ के रूप में गया में जो माता का मंदिर दिखाया गया है वहां से हमें ऊर्जा मिलती रहती है. निश्चित रूप से जब तक हम अपने को भगवान के ज्ञान से नहीं जोड़ेंगे तब तक आत्मा के ऊपर जो मालीनता छाई हुई है आत्मा के ऊपर काम क्रोध लोभ अहंकार रूपी विकार जो प्रवेश कर गया है वह दूर नहीं हो सकता है.
उपमुख्यमंत्री जी  ने आगे कहा कि अभी के समय में ब्रह्मकुमारी के द्वारा यह काम बहुत सुंदर रीति से पूरे विश्व में चल रहा है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान का ज्ञान हमें बुराई करने से रोकता है और आज माताएं अपने बच्चों की रक्षा जितिया के द्वारा और और एक पत्नी अपने पति की रक्षा तीज के रूप में और एक बहन अपने भाई की रक्षा रक्षाबंधन की रक्षा सूत्र बांधकर करती है. यह भारत भूमि इतना पवित्र भूमि है जहां से अलग-अलग पर्व त्यौहार हमें अनेक तरह के बुराई से रक्षक करवाता है तो आज इस मौके पर हम यहां पहुंचे हैं. तो मेरा यही शुभ भावना और शुभकामना है की सारी यहां पर जो भी बहने हैं उन सब का आशीर्वाद मिलते रहे ताकि हमारी रक्षा और समाज की रक्षा होती रहे.  वर्तमान समय जो मानव के अंदर आज दुख है ऐसी घड़ी में जो ब्रह्मकुमारी के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान और योग सिखाया  जाता है, उससे महिलाओं के अंदर बहुत परिवर्तन आया है और उसका यही पॉजिटिव व्यू उनके परिवार को खुशहाल रखने में मदद कर रहा है.
बेगूसराय ब्रह्माकुमारी इंचार्ज आदरणीय कंचन दीदी जी के पावन सानिध्य में यह महोत्सव मनाया गया. दीदी जी ने अपने वरदानी बोल में कहीं  की रक्षाबंधन में हम रक्षा सूत्र जो बांधते हैं तो आखिर हमारी रक्षा  किससे होनी है, हमारा शत्रु कौन है, तो वास्तव में वह शत्रु कोई और  बाहर संसार में नहीं हमारे अंदर जो पांच विकार है. वही हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और इस विकार रूपी शत्रु को दूर करने की ताकत संसार में किसी के पास नहीं है और वह ताकत सिर्फ परमात्मा से हमें मिल सकती है. इसलिए आज इस रक्षा सूत्र बंधवाने के पीछे यही एक मुख्य उद्देश्य है.
Continue Reading

Brahmakumaris begusarai

तनावमुक्ति राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन

Published

on

There is no gallery selected or the gallery was deleted.

Continue Reading

Brahma Kumaris Begusarai